नशीले पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए नशा मुक्त हिमाचल अभियान शुरू किया जाएगा : सुक्खू |

Ankit
2 Min Read


शिमला, 29 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार नशा मुक्त हिमाचल अभियान शुरू करने जा रही है।


यह एक व्यापक राज्यव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग की समस्या से निपटना है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में रोकथाम, मादक पदार्थ के उपयोगकर्ताओं की शीघ्र पहचान और नशे की लत से पीड़ित लोगों को समाज से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करते हुए तीन-आयामी रणनीति की परिकल्पना की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सुक्खू ने कहा, ‘‘यह मुद्दा हमारे समाज के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामाजिक स्थिरता और आर्थिक कल्याण को प्रभावित करता है। हमारा उद्देश्य भावी पीढ़ियों को इस दलदल में फंसने से बचाना और अपने नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विनाशकारी प्रभावों से बचाना है, ताकि राज्य का दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक कल्याण सुनिश्चित हो सके।’’

उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हिमाचल अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, ग्रामीण विकास, युवा सेवाएं और खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क जैसे विभिन्न सरकारी विभागों सहित सभी प्रमुख हितधारकों को शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई), शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी), युवक मंडल, महिला मंडल और गैर सरकारी संगठनों सहित स्थानीय निकाय अभियान के दौरान लोगों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने में जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

भाषा आशीष रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *