जींद (हरियाणा), 29 सितंबर (भाषा) जिला कारागार में जेल प्रशासन द्वारा ली गई तलाशी के दौरान मादक पदार्थ, मोबाइल फोन व सर्जिकल ब्लैड समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जेल उपाधीक्षक सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जेल में निर्माण कार्य किया जा रहा है और इस बाबत निर्माण सामग्री लाने वाला ट्रैक्टर चालक संदीप कुछ बंदियों के साथ मिलीभगत कर कारागार के अंदर यह आपत्तिजनक सामान लाया था।
उन्होंने शिकायत में बताया कि इसकी सूचना मिलने पर कारागार के ब्लॉक नंबर 12 तथा 13 के पानी निकासी पाइप की तलाशी ली गई तो वहां से नशीली गोलियों के दो पत्ते, एक मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर, 15 सर्जिकल ब्लेड व 25 सुइयां बरामद हुईं।
सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जेल उपाधीक्षक की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक समेत नौ बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. नोमान
नोमान