(फाइल फोटो के साथ)
गुवाहाटी, 29 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि भारत में घुसपैठ कर आए और असम के करीमगंज जिले से पकड़े गए चार बांग्लादेशी नागरिकों को रविवार को वापस भेज दिया गया।
राज्य पुलिस की सराहना करते हुए शर्मा ने कहा कि सुरक्षित असम के लिए सीमा पर उनकी सतर्कता जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट कहा, ‘‘तड़के असम पुलिस ने करीमगंज में चार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया।’’
अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में अशांति के बाद अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में अब तक राज्य में करीब 100 लोगों को पकड़ा गया और वापस भेज दिया गया।
भाषा आशीष धीरज
धीरज