Who is Riya Barde? रिया बर्डे से कनेक्शन को लेकर राज कुंद्रा का बड़ा बयान, जानिए कौन है बांग्लादेशी पोर्न स्टार जिसके कई वीडियो तेजी से हो रहे वायरल

Ankit
4 Min Read


मुबई: Riya Barde Video Viral  बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया बर्डे की गिरफ्तारी के बाद फिल्मी बॉलीवुड में हड़कंप मचा है। कहा जा रहा है कि रिया बर्डे पहले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के लिए काम कर चुकीं हैं। वहीं, अब राज कुंद्रा ने इस मामले को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें कि रिया बर्डे को पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी वेश्यावृत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था।


Read More: UP News: 10 साल के मासूम पर सौतेली मां और पिता का कहर, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, इस छोटी से भूल पर दी इतनी बड़ी सजा

Riya Barde Video Viral  रिया से कनेक्शन को लेकर राज कुंद्रा ने कहा है कि ”मैं इस तरह के झूठे आरोपों से “बहुत परेशान” हूं। ये मेरे और मेरे व्यवसाय के खिलाफ “झूठी और निराधार” खबरें हैं, जो मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से फैलाई जा रही हैं।’ कुंद्रा ने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाने वाले लोगों और फर्जी खबरें फैलाने वाले मीडिया संगठनों के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा करने की बात भी कही है। उनका मानना ​​है कि इस तरह की भ्रामक खबरें मीडिया में सनसनी और चर्चा पैदा करने के लिए उनके नाम का दुरुपयोग कर रही हैं। राज कुंद्रा ने मीडिया से अपील की है कि बिना किसी पुष्टि के ऐसी झूठी खबरें न फैलाएं और सच्चाई को समझने की कोशिश करें।

Read More: Aaj Ka Panchang : रवि प्रदोष पूजन से पहले जान लें शुभ मुहूर्त, देखें आज का पंचांग 

वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर रिया बर्डे के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। रिया का वीडियो वायरल होने के बाद गूगल सहित कई अन्य प्लेटफार्म पर riya barde viral videos और riya barde video viral videos जैसे कीवर्ड ट्रेंड करने लगा है।

Read More: Sexual Harassment in Atmanand School: आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने चेंबर में बुलाकर करवाया ऐसा काम, करता था चॉकलेट का इस्तेमाल, ऐसे सामने आया सच

गौरतलब है कि ज्ञात हो कि रिया बर्डे एडल्ट इंडस्ट्री में आरोही बर्डे और बन्ना शेख के नाम से मशहूर है। उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाने के आरोप में हिल लाइन पुलिस ने 26 सितंबर को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 465, 468, 479, 34 और 14ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिया के माता-पिता फिलहाल कतर में रहते हैं, जबकि पुलिस अब उसके भाई और बहन की तलाश कर रही है।

Read More: Sutli Bomb Kaise Banaya Jata hai : कैसे बनाया जाता है सुतली बम? खतरनाक तरीका देख आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हो रहा वायरल

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *