ठाणे, 28 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार नए वकीलों को ‘ट्यूशन’ भत्ता देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
वह पड़ोसी रायगढ़ जिले के तलोजा में अधिवक्ता अकादमी एवं अनुसंधान केन्द्र की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “यह खुशी की बात है कि देश की पहली अधिवक्ता अकादमी महाराष्ट्र में स्थापित हो रही है। मैं इस पहल में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल को बधाई देता हूं। राज्य सरकार ने इस अकादमी के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।”
उन्होंने कहा कि यह अकादमी कानूनी शिक्षा में परिवर्तनकारी साबित होगी।
फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार इस पेशे में प्रवेश करने वाले वकीलों को ट्यूशन भत्ता देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।”
भाषा
नोमान संतोष
संतोष