नई दिल्ली : FIR Against Youtuber Harsha Sai : प्रसिद्ध यूट्यूबर हर्ष साई की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अभिनेत्री मित्रा शर्मा ने हर्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बिग बॉस शो से फेमस हुई मित्रा शर्मा ने नरसिंगी पुलिस स्टेशन में हर्ष साई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हर्ष साई उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उनके निजी वीडियो शूट कर उन्हें धमका रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Bhupesh Baghel’s Son and Daughter: पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बेटी दीप्ति आई पुलिस के राडार में, चैतन्य बघेल और बहन का मोबाइल जब्त
फिल्म मेगा में कार्य कर रहें हैं हर्ष और मित्रा
FIR Against Youtuber Harsha Sai : बता दें कि, मित्रा शर्मा फिल्म ‘मेगा’ में हर्ष साई के साथ नायिका की भूमिका निभा रही हैं और इस फिल्म की निर्माता भी हैं। उनका कहना है कि, हर्ष साई उन्हें फिल्म के अधिकारों के लिए परेशान कर रहे हैं। मामले की शिकायत के बाद भी हर्ष साई उन्हें मेल के माध्यम से मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। मित्रा का कहना है कि हर्ष साई के पास उनके खिलाफ कई सबूत हैं जो पुलिस को सौंपे जा चुके हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हर्ष साई के धमकी भरे वीडियो और ऑडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं।
इस समय हर्ष साई फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए मुंबई में तलाशी अभियान चला रही है। हालाँकि, अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। मित्रा शर्मा के वकील का दावा है कि हर्ष साई ने सिर्फ मित्रा को ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री की कई और लड़कियों को भी निशाना बनाया है और उनके जरिये पैसा कमाया है।
यह भी पढ़ें : IFS officers Transfer News : वन विभाग में बड़ा फेरबदल.. 32 IFS अधिकारियों का किया गया तबादला, आदेश जारी
पहले भी विवादों में घिर चुके हैं हर्ष
FIR Against Youtuber Harsha Sai : यह पहली बार नहीं है जब हर्ष साई विवादों में घिरे हैं। इससे पहले इंस्टाग्राम की प्रसिद्ध हस्ती युवरत्ना ने हर्ष साई पर बेटिंग ऐप्स के प्रमोशन का आरोप लगाया था, जिस पर मुख्यधारा के मीडिया में कई बहसें हुईं।
हर्ष साई, जो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से गरीबों के लिए राहत कार्यक्रम दिखाते हैं, उनकी छवि अब सवालों के घेरे में है। हालांकि उनके कई प्रशंसक हैं, जो उन्हें निर्दोष मानते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग एक मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो यह दर्शाता है कि लोग उन्हें कितना मानते हैं।