मुंबई: Mahi Shrivastava Bhojpuri Devi Geet for Navratri 2024 एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जब से फ़िल्म लॉटरी का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से एक बार फिर वह चर्चा का विषय बन गई है। इसी बीच माही श्रीवास्तव की भक्तिमय अदाकारी में सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ देवी गीत ‘झुलेलु निमिया के डाढ़’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आई है। शारदीय नवरात्रि आरंभ होने के पहले ही देवी माता के भक्तों को भक्ति रंग में रंगने के लिए और पूरा माहौल भक्तिमय बनाने के लिए यह देवी गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
Read More: Ruta Awhad Statement : NCP नेता की पत्नी ने अब्दुल कलाम से की ओसामा बिन लादेन की तुलना, मचा बवाल, अब कही ये बात
Mahi Shrivastava Bhojpuri Devi Geet for Navratri 2024 बता दें कि दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से सब जगह शुरू हो गई है और साथ ही पूजा अर्चना करने एवं माता जी दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल बनाने की परिक्रिया शुरू है। मूर्तिकार देवी माता जी की मूर्तियों को दिव्य रूप देने लगे हैं। ऐसे समय में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत देवी गीत ‘झुलेलु निमिया के डाढ़’ माता जी भक्तों के बीच आना बड़े हर्ष की बात है। इस देवी गीत को अपनी सुरीली आवाज में सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है।
Read More: Dongargarh Maa Bamleshwari temple Prasad : मजहर पोल्ट्री फार्म में बना रहा था डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर का प्रसाद, अब डिप्टी सीएम अरुण साव ने लिया एक्शन, दिए ये निर्देश
सिंगर गोल्डी यादव का देवी गीत हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। वहीं इस गीत के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव कलरफुल लाल रंग का ब्लाउज और सुनहरे रंग की साड़ी पहने व सजधज कर माता जी की पूजा अर्चना में लीन दिख रही हैं। वह बड़े श्रद्धा भक्ति से पूजन कर रही हैं। वह माता जी से अरदास करते हुए कुछ प्रश्नों का जवाब जानना चाहती हैं। वह माता जी की दिव्य मूर्ति के सामने सखियों संग नाचते झूमते हुए कहती हैं कि…’चढ़ते कुआरवा के उगते अजोरिया, काहे करेलु दुइ भा ये मयरिया, मन भावे अड़हुल के हार, पूछेला तोहरा से अमवा महुअइया, झुलेलु निमिया के डाढ़…।’
Read More: Border Gavaskar Trophy 2024: रोहित और कोहली नहीं इन दो खिलाड़ियों ने उड़ाई है कंगारू टीम की नींद.. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निपटने की बना रहे है तगड़ी प्लानिंग
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस देवी गीत ‘झुलेलु निमिया के डाढ़’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने माता की भक्तिमय अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, पीआरओ ब्रजेश मेहर, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Read More: Father raped daughter: बेटी पर खराब हुई पिता की नीयत, बलात्कार में किया प्रेग्नेंट, अब कोर्ट ने सुनाई बड़ी सजा