मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 1,633 आकांक्षियों ने कांग्रेस को टिकट के वास्ते आवेदन दिए हैं, जबकि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) को ऐसे 1,338 आवेदन मिले हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए नवंबर में चुनाव होने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस को विदर्भ से 485 आवेदन, मराठावाड़ा से 325, पश्चिमी महाराष्ट्र से 303, मुंबई से 256, उत्तर महाराष्ट्र से 141 और कोंकण से 123 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (सपा) को नासिक जिले की देवलाली सीट के लिए 38 आवेदन मिले।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता विनायक राउत ने कहा कि 210 निर्वाचन क्षेत्रों से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगे हैं।
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 30 सीटों पर महा विकास आघाडी ने जीत हासिल की थी, जबकि एक सीट कांग्रेस के बागी को मिली थी। कांग्रेस 13 सीटों पर जीत के साथ राज्य में सबसे आगे रही।
भाषा
यासिर माधव
माधव