देश के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में शुद्ध योगदानकर्ता बनने का प्रयास कर रहा है असम : हिमंत |

Ankit
1 Min Read


गुवाहाटी, 26 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की आकंक्षा को पूरी करने में उनका राज्य शुद्ध योगदानकर्ता के रूप में उभरे।


शर्मा ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए असम सरकार ने 16वें वित्त आयोग के समक्ष ‘व्यावहारिक’ प्रस्तुतियां दीं, जो सहकारी संघवाद को मजबूत करने, चुनौतियों का समाधान करने तथा समानता एवं दक्षता के बीच एक अच्छा संतुलन बनाने में मदद कर सकती हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘16वें वित्त आयोग के सदस्यों और इसके प्रतिष्ठित अध्यक्ष ए पनगरिया जी के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई।’’

शर्मा ने कहा कि उन्होंने आयोग के समक्ष असम के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों और लागतों पर भी प्रकाश डाला, जैसे कि इसका विविधतापूर्ण भूगोल, जलवायु परिवर्तन का प्रभाव, कई अंतरराष्ट्रीय सीमाएं और जनसांख्यिकीय बदलावों का आसन्न खतरा।

वित्त आयोग के सदस्य असम के चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचे।

भाषा संतोष रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *