(अदिति खन्ना)
लंदन, 26 सितंबर (भाषा) लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने लेबर पार्टी के साथ मिलकर लिवरपूल में सत्तारूढ़ दल के वार्षिक सम्मेलन में द्विपक्षीय साझेदारी की सराहना के लिए एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी की।
ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और ब्रिटिश भारतीय प्रवासन एवं नागरिकता मंत्री सीमा मल्होत्रा मंगलवार शाम को इस कार्यक्रम में एक साथ पहुंचे।
ये दोनों नेता ब्रिटेन में जुलाई में हुए आम चुनाव में निर्वाचित होने वाले लेबर पार्टी के सांसदों में शामिल हैं।
भारत और ब्रिटेन के आपसी हितों के विषयों पर सार्थक बातचीत के लिए इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
प्रवासियों के संगठन ‘लेबर इंडियंस’ ने पार्टी सम्मेलन के लिए ‘यूके-इंडिया रिलेशनशिप: परस्पेक्टिव ऑन ए फ्यूचर पार्टनरशिप’ शीर्षक वाला एक विशेष रूप से तैयार किया गया पर्चा भी बांटा।
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा, “दोनों देशों में नयी सरकारों के आने से संबंधों में नई गति आई है। हम तेजी से विकसित हो रही वैश्विक अर्थव्यवस्था में मौजूद अपार अवसरों का लाभ उठाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “इसके लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में सहयोग की आवश्यकता है। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और नवाचार में ब्रिटेन की विशेषज्ञता, अत्याधुनिक समाधान बनाने की क्षमता प्रदान करती है, जो दोनों देशों के लिए विकास और स्थिरता को बढ़ावा दे सकती है।”
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव