मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ फिल्म अधिकारों को लेकर 47.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस आरोप को खारिज किया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भगनानी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की जांच शुरू कर दी है।
एक अधिकारी के अनुसार निर्माता ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन हिंदी फिल्म – ‘हीरो नंबर 1’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अधिकारों को लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि भगनानी को इन फिल्मों के लिए 47.37 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं मिला।
इस बीच, नेटफ्लिक्स ने भगनानी के आरोपों को खारिज किया और दावा किया कि पूजा एंटरटेनमेंट पर उसका पैसा बकाया है। पूजा एंटरटेनमेंट भगनानी की कंपनी है।
भाषा शोभना वैभव
वैभव