मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) मुंबई में जारी भारी बारिश की वजह से बुधवार को शहर आ रहीं दो उड़ानों का रास्ता बदलना पड़ा और उन्हें दूसरे शहरों में उतरना पड़ा। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा विभिन्न विमानन कंपनियों की सात उड़ानें रात आठ बजकर नौ मिनट तक मंजूरी के इंतजार में उतर नहीं सकीं और हवा में ही मंडराती रहीं।
उन्होंने बताया कि जिन दो उड़ानों का रास्ता बदला गया उनमें इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई1052 भी शामिल है जिसे शुरू में हवा में चक्कर लगाने को कहा गया और अंतत: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने का निर्देश दिया गया।
मुंबई शहर में दोपहर बाद से ही भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और यातायात प्रभावित हुआ है।
भाषा धीरज वैभव
वैभव