नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) ईजी ट्रिप प्लानर्स के प्रवर्तकों में से एक निशांत पिट्टी ने बुधवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये कंपनी में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी 920 करोड़ रुपये में बेच दी।
एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के मुताबिक निशांत पिट्टी ने 24,65,49,833 शेयर बेचे, जो ईजी ट्रिप प्लानर्स में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयरों को 37.22-38.28 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में बेचा गया। इस तरह सौदे का कुल आकार 920.06 करोड़ रुपये रहा।
हिस्सेदारी बिक्री के बाद ईजी ट्रिप प्लानर्स में निशांत पिट्टी की हिस्सेदारी 28.13 प्रतिशत से घटकर 14.22 प्रतिशत रह गई है। कंपनी में प्रवर्तकों की कुल हिस्सेदारी 64.30 प्रतिशत से घटकर 50.39 प्रतिशत हो गई है।
ईजी ट्रिप प्लानर्स ऑनलाइन यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप की मूल कंपनी है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय