नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) देश ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के पहले चार माह अप्रैल-जुलाई में 9.05 करोड़ टन कोयला आयात किया, जो सालाना आधार पर 0.9 प्रतिशत अधिक है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
कोयला मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत कोयले का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, और उसके पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा कोयला भंडार है।
वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान कोयला उत्पादन इससे पिछले वित्त वर्ष के 29.33 करोड़ टन से 9.56 प्रतिशत बढ़कर 32.14 करोड़ टन हो गया।
बयान के मुताबिक, ‘‘मौजूदा खपत की स्थिति आयात की महत्वपूर्ण आवश्यकता को दर्शाती है, विशेष रूप से कोकिंग कोल और उच्च श्रेणी के तापीय कोयला के लिए, जो घरेलू भंडार में पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है। इस कमी के कारण इस्पात सहित प्रमुख उद्योगों को समर्थन देने के लिए आयात की जरूरत है।’’
मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान कोयले के आयात में 0.9 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जो इससे पिछले साल के 8.96 करोड़ टन की तुलना में 9.05 करोड़ टन के स्तर पर पहुंच गया।
गैर-कोकिंग कोयले के आयात में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कोकिंग कोयले के आयात में 2.6 प्रतिशत की गिरावट आई।
जुलाई में कोयले का आयात 15.9 प्रतिशत बढ़कर 2.18 करोड़ टन हो गया, जो जुलाई, 2023 में 1.88 करोड़ टन था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय