गुवाहाटी, 24 सितंबर (भाषा) असम सरकार के मंत्रिमंडल ने गोलपाड़ा के रास्ते अजारा-कामाख्या खंड में रेलवे पटरियों के दोहरीकरण के लिए जमीन मंजूर कर दी। राज्य के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) द्वारा बिना पूर्वानुमति के की गई 130 से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियों को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बरुआ ने कहा, ‘‘अजारा-कामाख्या सेक्शन में गोलपाड़ा के रास्ते रेलवे पटरियों की दोहरी लाइनिंग के लिए जमीन की जरूरत थी। इस उद्देश्य के लिए कैबिनेट ने रेलवे को आठ बीघा जमीन मंजूर की है।’’
उन्होंने कहा कि स्वीकृत जमीन सरकार की है और स्थानीय लोगों से पहले ही परामर्श कर लिया गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव
वैभव