नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर आम आदमी पार्टी सरकार पर भाजपा विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों की जानबूझकर उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
भाजपा ने एक बयान में कहा, ‘‘ज्ञापन की मुख्य चिंताओं में भाजपा विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे न लगाना, चार वर्षों में छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन न करना, पानी की गंभीर कमी और क्षतिग्रस्त सड़कें शामिल हैं।’’
ज्ञापन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की 11 लंबित रिपोर्ट को पेश करने में सरकार की ‘‘विफलता’’, बढ़ते प्रदूषण और 90,000 से अधिक गरीब नागरिकों को राशन कार्ड जारी करने से इनकार करने के मुद्दे भी उठाए गए हैं।
गुप्ता ने दावा किया, ‘‘दिल्ली सरकार की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण शहर के नागरिक अमानवीय परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप