(योषिता सिंह)
संयुक्त राष्ट्र, 24 सितंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत का उदाहरण देते हुए मंगलवार को कहा कि विश्व ने इस साल हुए चुनावों के जरिये दुनिया भर के लोगों को ‘‘शांतिपूर्वक’’ अपना भविष्य चुनते देखा।
मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से विश्व के नेताओं को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘हमने घाना से लेकर भारत और दक्षिण कोरिया तक दुनिया भर के लोगों को शांतिपूर्वक अपना भविष्य चुनते देखा है। विश्व की एक-चौथाई आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले देश इस साल चुनाव करा रहे हैं।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आखिरी बार संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की बैठक में कहा, ‘‘यह उल्लेखनीय है कि 1972 में अमेरिकी सीनेट के लिए पहली बार चुने जाने के बाद से यह लोगों की शक्ति ही है जो भविष्य के बारे में मुझे अधिक आशावादी बनाती है।’’
भारत में लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराये गए, जो जून में संपन्न हुए थे और यह इतिहास में सबसे लंबी चुनावी प्रक्रिया थी, जिसमें 65 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य के सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए भारत के चुनावों का भी जिक्र किया था और उन्हें ‘‘मानव इतिहास में सबसे लंबी चुनावी प्रक्रिया’’ बताया था।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में लगभग एक महीने का समय रह गया है। 5 नवंबर को मतदान होना है। इसमें, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में से किसी एक को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुना जाएगा।
भाषा सुभाष वैभव
वैभव