मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे का शव दक्षिण मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को पुलिस को सौंप दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एक मामले में जांच के लिए ले जाए जाते समय शिंदे की ठाणे में मुंब्रा बाईपास के पास सोमवार शाम को उस समय पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई जब उसने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीन गोली चला दी। अधिकारी ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाले अक्षय शिंदे को उसकी पूर्व पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए मामले में जांच के लिए तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था।
शिंदे का शव मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए ठाणे के कालवा सिविल अस्पताल से सरकारी जेजे अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पांच डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। शव और रिपोर्ट मंगलवार शाम करीब पांच बजे मुंब्रा पुलिस को सौंप दिए गए।’’
अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सापले ने कहा कि पोस्टमार्टम का वीडियो रिकॉर्ड करने के सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया गया है।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश