नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग करते हुए किए गए वीडियो कॉल की कथित मोबाइल फोन क्लिप की जांच कर रही है, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आई थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो कॉल पिछले साल मई में की गई थी, जब रेस्तरां और ट्रैवल कंपनी का मालिक अपने परिवार के साथ दुबई की यात्रा पर था। व्यवसायी ने बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।
तीन मिनट के वीडियो में बिश्नोई व्यवसायी से पूछते हुए सुनाई दे रहा है, ‘‘चमत्कार देखना है?’’ जवाब में व्यवसायी कहता है, ‘‘मैं कोई चमत्कार नहीं देखना चाहता।’’ पुलिस ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।
मामले में दर्ज प्राथमिकी में व्यवसायी ने बताया कि 22 मई 2023 को उसे एक शख्स का कॉल आया, जिसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया। जब उसने फोन करने वाले से पूछा कि क्या वह वाकई बिश्नोई है, तो गैंगस्टर ने कॉल काट दी और शिकायतकर्ता को वीडियो कॉल किया। प्राथमिकी में कहा गया है कि बिश्नोई ने व्यवसायी को धमकाया और रंगदारी के तौर पर उससे 2.5 करोड़ रुपये मांगे।
प्राथमिकी में कहा गया है कि व्यवसायी 30 मई को भारत लौट आया और उसे बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ से लगातार फोन आते रहे, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह अमेरिका में है।
दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जिम संचालक नादिर शाह (35) की 12 सितंबर को हुई हत्या के सिलसिले में जेल में बंद एक अन्य गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ बिश्नोई का नाम भी सामने आया था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि शाह की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह व्यवसायी से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा था।
वर्तमान में गुजरात की जेल में बंद बिश्नोई कारागार से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में भी शामिल था। उस पर धमकी, जबरन वसूली, हत्या और हत्या के प्रयास के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शाह की हत्या के संबंध में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन जिम के बाहर उस पर गोली चलाने वाले दो हमलावरों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
भाषा आशीष रंजन
रंजन
रंजन
IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi