MP-CG Weather Latest Update

Ankit
2 Min Read


MP-CG Weather Latest Update: भोपाल। मानसून अब विदाई की ओर आगे बढ़ रहा है। कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश तो कहीं बाढ़ से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाखों लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर देश के कुछ हिस्सों बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। बात करें मध्यप्रदेश की तो  कल से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है।


Read More : Water Supply in Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी खबर, दो दिनों तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, इस वजह से निगम ने शटडाउन का लिया फैसला 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते अगले 3 दिन तक अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पूर्वी और दक्षिण एमपी के जिलों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि राज्य के 38 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक रायपुर, दुर्ग और कांकेर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

Read More: PM Modi America Visit: एक के बाद एक 3 देशों के प्रमुखों से मिले मोदी, गूगल-IBM के CEOs के साथ भी की बैठक, इन अहम मुद्दों को लेकर हुई चर्चा 

मौसम विभाग ने 23 सितंबर से फिर बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडला, राजनांदगांव, गोपालपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 23 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण बस्तर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती (CG Weather Update) है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *