चेन्नई, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 280 रन से जीत दर्ज करने के बाद रविवार को यहां कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए वह ‘मजबूत गेंदबाजी विकल्पों’ के आस पास अपनी टीम को तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं।
भारत ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के साथ शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर पांच सत्र रहते बड़ी जीत दर्ज की।
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम अपनी टीम को मजबूत गेंदबाजी विकल्पों के इर्द-गिर्द बनाना चाहते हैं, हमें किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिस्थितियां कैसी हैं, चाहे हम भारत में खेलें, चाहे हम बाहर खेलें, हम उसी के अनुरूप टीम बनाना चाहते हैं।’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में हम जहां भी खेले हैं, हम अपने विकल्पों का अच्छे से इस्तेमाल करने में कामयाब रहे हैं। हम तेज गेंदबाजी या स्पिन दोनों विकल्पों को इस्तेमाल करने में सफल रहे हैं।’’
बांग्लादेश की टीम जीत के लिए 515 रन के असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 रन पर आउट हो गयी। पहली पारी में बल्ले से 113 रन का योगदान देने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 88 रन पर छह विकेट झटके।
रोहित ने कहा, ‘‘ आने वाले मैचों को देखते हुए हमारे हमारे लिए यह एक शानदार परिणाम है। हम लंबे समय बाद खेल (टेस्ट मैच) रहे हैं। हम यहां एक सप्ताह पहले आए थे और हमने अच्छी तैयारी की। हमें वह परिणाम मिला जो हम चाहते थे।’’
भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा खुशी पंत की इस प्रारूप में यादगार वापसी से है।
उन्होंने कहा, ‘‘ वह सचमुच बहुत कठिन समय से गुजरा है। जिस तरह उसने मुश्किल समय का सामना किया और खुद को संभाला वह देखना शानदार था। उन्होंने आईपीएल में वापसी की। उसके बाद टी20 विश्व कप में बेहद सफल रहे लेकिन उसे टेस्ट प्रारूप को सबसे ज्यादा पसंद है।’’
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा कि टीम की हार के बावजूद वह तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित है।
दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 82 रन बनाने वाले शंटो ने कहा, ‘‘ सकारात्मक बात यह है कि हसन, तस्कीन और राणा ने शुरुआती दो-तीन घंटों में जिस तरह से गेंदबाजी की, वह वास्तव में प्रभावशाली थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। पिछली कुछ श्रृंखला से हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी रही है।’’
दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ एक बल्लेबाज के तौर पर मैं हमेशा योगदान देने की कोशिश करता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं और परिणाम के बारे में सोचे बिना जब तक संभव हो तब तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं।’’
भाषा आनन्द
आनन्द