भाजपा ने आतिशी को दी बधाई; कहा- दिल्लीवासियों को उनसे कोई उम्मीद नहीं

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर आतिशी को बधाई दी। साथ ही कहा कि जनता को चेहरा बदलने का कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा, ‘‘वह एक मंत्री के रूप में असफल रही हैं और दिल्ली के लोगों को उनकी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘आतिशी के मुख्यमंत्री बनने से केवल सरकार का चेहरा बदला है, चरित्र नहीं। भ्रष्टाचार, उपेक्षा और अराजकता बनी रहेगी।’’

आतिशी ने शनिवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में भाजपा पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद ‘आप’ प्रमुख की फिर से बतौर मुख्यमंत्री वापसी हो।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल की तरह ‘दोषारोपण’ में शामिल होने के बजाय शहर में ‘जर्जर हो चुके’ नागरिक बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

तिवारी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग की कि उनकी सरकार सड़कों की मरम्मत करे और लोगों द्वारा ‘उच्च’ बिजली बिलों के लिए भुगतान किया गया पैसा वापस करे।

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सदस्य रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मांग की कि मुख्यमंत्री आतिशी बिजली और पानी के बिल कम करके, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति कर माफ करके और केंद्र की प्रमुख आयुष्मान भारत योजना को लागू करके लोगों को राहत देने का काम करें।

सांसद हर्ष मल्होत्रा, तिवारी, बिधूड़ी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित कई भाजपा नेता आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी की नियुक्ति ‘सिर्फ चेहरे में बदलाव’ है क्योंकि वह आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा नियंत्रित ‘कठपुतली’ होंगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आखिरकार केजरीवाल से ‘मुक्त’ हो गए हैं, लेकिन ‘सच्ची आजादी’ तभी मिलेगी जब आप को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उम्मीद जताई कि दिल्लीवासियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को हराने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा, आतिशी के मुख्यमंत्री बनने से शहर की हालत में सुधार नहीं होगा।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *