Kaviyoor Ponnamma Passes Away : सिनेमा जगत को फिर लगा बड़ा झटका, मशहूर एक्ट्रेस का निधन, लंबे समय से जूझ रही थी कैंसर से

Ankit
2 Min Read


नई दिल्लीः Kaviyoor Ponnamma passes away सिनेमा जगत को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। मलयालम की दिग्गज अदाकारा कवियूर पोन्नम्मा का निधन हो गया है। लंबे समय से वरिष्ठ अदाकारा कैंसर से जूझ रही थीं। वह 79 वर्ष की थीं। कवियूर पोन्नम्मा ने केरल के कोच्चि में अंतिम सांस ली। इस जानकारी के सामने आने के बाद सिनेप्रेमियों का दिल तोड़ गया है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


Read More : Aaj ka Rashifal : लाल वस्तु से खुलेगा किस्मत का दरवाजा, इन राशि वालों पर चारों ओर से होगी धनवर्षा, कर्ज से मिलेगी मुक्ति 

Kaviyoor Ponnamma passes away बता दें कि 1960 के दशक में बतौर एक्ट्रेस कवियूर पोन्नम्मा ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। शानदार अदाकारी के दम पर उन्होंने कई दशकों तक साउथ सिनेमा में राज किया। इस दौरान उन्होंने सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 700 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था।

Read More : Delhi CM Oath Ceremony : आज दिल्ली मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, साथ ही इन नेताओं को मिलेगी कैबिनेट मंत्री की कमान 

 सीएम पिनाराई विजयन ने जताया शोक

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं कवियूर पोन्नम्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं, जिन्होंने एक मां के रूप में अपनी भूमिकाओं के माध्यम से मलयाली लोगों का दिल जीता। उनका लंबा कलात्मक करियर केवल सिनेमा तक ही सीमित नहीं था बल्कि थिएटर और टेलीविजन तक भी उनका जलवा फैला हुआ था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उनके निधन के साथ, मलयालम सिनेमा और रंगमंच के इतिहास का एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया है। हालांकि, वह अपने यादगार किरदारों के माध्यम से मलयाली लोगों के दिलों में बनी रहेंगी। मैं इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *