(फाइल फोटो के साथ)
हैदराबाद, 20 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में ‘लड्डू प्रसादम’ को बनाने में मिलावटी घी के इस्तेमाल, भ्रष्टाचार और अन्य धर्मों को बढ़ावा देने के प्रयासों समेत विभिन्न आरोपों की गहन जांच करायी जानी चाहिए।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को भेजे पत्र में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुमार ने कहा कि ‘लड्डू प्रसादम’ में पशु चर्बी के इस्तेमाल की खबरों से दुनिया में भगवान वेंकेटेश्वर के भक्तों और हिंदुओं की भावनाएं बहुत आहत हुई हैं।
‘लड्डुओं’ में पशु चर्बी के इस्तेमाल को ‘नीचता’ बताते हुए कुमार ने कहा कि यदि वास्तव में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया है तो इसका अर्थ यह होगा कि ‘हिंदू धर्म’ पर हमला करने की एक बड़ी साजिश रची गई है।
उन्होंने कहा कि साजिश टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) में करोड़ों भक्तों के विश्वास को कमतर करने और ‘लड्डू’ के महत्व को कम करने की थी।
कुमार ने टीटीडी की कमान अन्य धर्मावलंबियों को सौंपे जाने और देवस्थानम में ऐसे लोगों को नौकरियां दिये जाने के आरोपों को भी प्रमुखता से सामने रखा।
उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि सीबीआई जांच से तथ्य सामने आयेंगे क्योंकि इसमें शीर्ष लोगों की भूमिका स्थापित करने की जरूरत है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश