CM Naib Singh Saini hits back at Bhupendra Singh

Ankit
3 Min Read


चंडीगढ़। Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। दोनों ही दल पूरी दमखम के साथ जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। तो वहीं चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार रैलियां कर रहे हैं। अब सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके महज 56 दिन का काम हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा।


read more : Tirange Par Likha Kalma : अशोक चक्र की जगह तिरंगे पर कलमा.. हिंदू समाज में भारी आक्रोश, थाने पहुंचकर दर्ज कराई FIR 

सीएम नायब सिंह सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार

कुरुक्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “लोग कहते हैं कि हमें समय कम मिला और मुझे लोकसभा चुनाव के बाद सिर्फ 56 दिन मिले। इन 56 दिनों में आपके भाई, आपके बेटे ने हरियाणा के विकास के लिए 126 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं…(भूपेंद्र सिंह) हुड्डा कहते हैं कि ये सिर्फ घोषणाएं हैं। मैंने उनसे कहा कि आप 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। अगर आप तुलना करेंगे तो मेरा 56 दिन का कार्यकाल आपके 10 साल के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा…”

भाजपा का घोषणापत्र जारी

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा के रोहतक में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। भारतीय जनता पार्टी ने अग्निवीरों के लिए गारंटीकृत नौकरियों और ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता का वादा किया। राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए, पार्टी ने घोषणा की कि आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर दस औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे और आसपास के गांवों के 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा घोषणा पत्र में 20 बड़े वादे किए हैं।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *