गोंडा, 19 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पिछले सोमवार को बारावफात के जुलूस के दौरान कथित रूप से देश-विरोधी नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जिले के परसपुर कस्बे में 16 सितंबर शाम को बारावफात का जुलूस निकाला गया था और उस जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने देश-विरोधी नारेबाजी की।
उनके अनुसार तीन दिन बाद बृहस्पतिवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद परसपुर थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया।
राय ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जुलूस में शामिल मुस्लिम युवकों ने देश-विरोधी नारेबाजी की और शांति व्यवस्था को भंग करने एवं हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उनके इस कृत्य से दूसरे समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि नारेबाजी करने वाले युवकों की पुलिस वीडियो के आधार पर शिनाख्त में जुटी हुई है तथा जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार