शिमला, 19 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित रूप से बदनाम करने और भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
राज्य में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख राकेश डोगरा ने छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज कर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गए पत्र का हवाला दिया।
खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष को तीन पन्नों का पत्र लिखा, जिसमें मोदी के खिलाफ गांधी द्वारा किए गए अपमानजनक और अपमानजनक संदर्भों का सार दिया गया।
खरगे ने इस पत्र में राहुल गांधी के खिलाफ ‘बेहद आपत्तिजनक’ और हिंसक बयान देने वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
वहीं नड्डा ने अपने पत्र में कहा कि पिछले 10 वर्षों में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को 110 से अधिक बार अपशब्द कहे हैं और यह अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी इसमें शामिल है।
डोगरा ने अपनी शिकायत में कहा कि नड्डा का पत्र अपने आप में ही स्पष्ट है और इसमें न केवल राहुल गांधी बल्कि उनके प्रभाव में कांग्रेस द्वारा की गई दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियों का भी वर्णन है।
उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे मामले की जांच करने और राहुल गांधी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करके उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’
भाषा योगेश जितेंद्र
जितेंद्र