चंडीगढ़, 18 सितंबर (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को कहा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा, “राज्य में 29,000 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 225 कंपनी तैनात की जाएंगी, जिनमें से अर्धसैनिक बल की 70 कंपनी पहले से ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं।”
कपूर ने कहा, “आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है।”
उन्होंने कहा, “हरियाणा पुलिस स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार और प्रतिबद्ध है। राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।”
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप