अय्यर, सैमसन, पराग को मिलेगा खुद को साबित करने का एक और मौका |

Ankit
4 Min Read


अनंतपुर, 18 सितंबर (भाषा) श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को गुरुवार से यहां शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दौर के मैचों में लंबी अवधि के प्रारूप में खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा।


सत्र की शुरुआत में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कोई नॉकआउट मैच नहीं होगा तथा सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली टीम विजेता बनेगी। अभी दो मैचों में नौ अंकों के साथ भारत सी अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके बाद भारत बी (07), भारत ए (06) और भारत डी (00) का नंबर आता है।

रुतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली भारत सी टीम अंतिम दौर के मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली भारत ए की टीम का सामना करेगी जबकि अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व वाली भारत बी की टीम भारत डी से भिड़ेगी जिसके कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए नजरअंदाज किए गए अय्यर को खुद को साबित करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक वह प्रतियोगिता में आगे बढ़कर नेतृत्व नहीं कर पाए हैं। उनकी टीम अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई है और ऐसे में अय्यर की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है।

भारत डी के बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन पर भी चयनकर्ताओें की निगाह टिकी रहेगी। भारत बी की टीम में शामिल रिंकू सिंह पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनका लक्ष्य यहां बड़ी पारी खेलना होगा।

जहां तक भारत ए और भारत सी के बीच मुकाबले की बात है तो इसमें अग्रवाल, पराग और साईं सुदर्शन से बड़ी पारियों की उम्मीद है। पराग ने अभी तक आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की है लेकिन उन्हें क्रीज पर अधिक समय बिताने की जरूरत है।

चोट से उबर कर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अधिक ओवर करने पर ध्यान देंगे जबकि शम्स मुलानी एक और मैच विजेता प्रदर्शन करना चाहेंगे।

इशान किशन ने भारत सी की तरफ से शतक जड़कर लंबी अवधि के प्रारूप में यादगार वापसी की लेकिन चयनकर्ताओें का ध्यान खींचने के लिए उन्हें ऐसा प्रदर्शन जारी रखना होगा।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत ए टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान।

भारत बी टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री।

भारत सी टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

भारत डी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर) ), निशांत सिंधु, विदवथ कावेरप्पा।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *