मुठभेड़ के दौरान अपराधी का आधार कार्ड नहीं मांगेगी पुलिस, अपने बचाव में गोली ही चलाएगी : राजभर |

Ankit
3 Min Read


सुलतानपुर, 17 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्य में सवालों के घेरे में आयी पुलिस मुठभेड़ की हालिया घटनाओं को जायज ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि खुद पर गोली चलाये जाने की स्थिति में पुलिस अपराधियों पर फूल नहीं बरसाएगी बल्कि अपने बचाव में गोलियां ही चलाएगी।


ओम प्रकाश राजभर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में सुलतानपुर में पिछले महीने एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान में हुई डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात की लूट के मामले में आरोपी मंगेश यादव की पिछले दिनों पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में मौत पर समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा सवाल उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”अगर कोई पुलिस पर गोली चलाता है, तो पुलिस उस पर फूल नहीं बरसाएगी और न ही उसकी जाति जानने के लिए आधार कार्ड मांगेगी, बल्कि अपने बचाव में गोलियां ही चलाएगी।”

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आंकड़े देते हुए कहा कि पिछले सात सालों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटनाओं में मुस्लिम समुदाय के 67, ब्राह्मण समुदाय के 20, राजपूत समुदाय के 18, जाट और गुर्जर समुदाय के 17 अपराधी मारे गए।

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”केवल यादव के मामले पर इस तरह चर्चा करना जातिवाद को बढ़ावा देना है।”

पिछले महीने 28 अगस्त को सुलतानपुर के ठठेरी बाजार में एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से बदमाशों ने डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये थे। मामले का आरोपी एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मंगेश यादव पांच सितंबर को पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में मारा गया था।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए इसे यादव जाति का होने का नाते पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में की गयी हत्या करार दिया था। उन्होंने मंगेश के परिजन से मुलाकात भी की थी।

गाजीपुर में गोली लगने से शैलेश राजभर नामक व्यक्ति के मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि संदीप यादव नामक व्यक्ति ने अपने दर्जनों साथियों के साथ राइफल और रिवॉल्वर से गोलीबारी की मगर इस पर (समाजवादी पार्टी का) कोई बयान नहीं आया।

उन्होंने कहा कि सिर्फ मंगेश यादव की चर्चा हो रही है, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिंदगी और मौत से जूझ रहे शैलेश राजभर के बारे में कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं।

राज्य में 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के बारे में सुभासपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी इन चुनावों में भाजपा से कोई सीट नहीं चाहती है।

भाषा सं. सलीम

राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *