नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) सोमवार को चावल कंपनियों के शेयर में भारी मांग रही। चावल कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच कोहिनूर फूड्स का शेयर 20 प्रतिशत चढ़ गया। इसकी वजह यह है कि सरकार बासमती चावल पर 950 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) हटाने की घोषणा की है।
कारोबार बंद होने पर कोहिनूर फूड्स के शेयर में 20 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि एलटी फूड्स का शेयर 6.70 प्रतिशत चढ़ गया। केआरबीएल में 5.87 प्रतिशत की तेजी आई और चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स में एक प्रतिशत की बढ़त रही।
दिन में कारोबार के दौरान, एलटी फूड्स में 9.72 प्रतिशत की तेजी आई, केआरबीएल में 7.67 प्रतिशत की तेजी आई और चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स में 5.92 प्रतिशत का उछाल आया।
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बासमती चावल पर 950 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस कदम से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
वाणिज्य विभाग की एक सूचना के अनुसार, ‘‘बासमती चावल के निर्यात के लिए पंजीकरण-सह-आवंटन प्रमाण पत्र (आरसीएसी) जारी करने के लिए 950 डॉलर प्रति टन के वर्तमान न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को हटाने का निर्णय लिया गया है।’’
एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) से निर्णय को लागू करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।
हालांकि, इसमें कहा गया है कि एपीडा बासमती निर्यात के लिए किसी भी गैर-यथार्थवादी मूल्य के लिए निर्यात अनुबंधों की बारीकी से निगरानी करेगा।
वर्ष 2022-23 में भारत का बासमती चावल का कुल निर्यात मूल्य के लिहाज से 4.8 अरब डॉलर का रहा, जबकि मात्रा के लिहाज से यह 45.6 लाख टन रहा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय