पीएसपीबी ने हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती

Ankit
1 Min Read


पुणे, 15 सितंबर (भाषा) पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) ने रविवार को यहां रोमांचक शूटआउट में रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) को हराकर चौथी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब जीता।


पिंपरी के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी ) ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

कांटे की टक्कर वाले फाइनल में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसका फैसला अंततः पेनल्टी शूटआउट से करना पड़ा।

दर्शन विभव गावकर (11 वां मिनट) ने शुरुआत में आरएसपीबी को बढ़त दिलाई, लेकिन तलविंदर सिंह (59 वां मिनट) ने आखिरी क्षणों में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

शूटआउट में, सुमित कुमार, शिलानंद लाकड़ा, कप्तान देवेंद्र वाल्मीकि ने गोल किये जबकि गोलकीपर पंकज कुमार रजक ने शानदार बचाव के साथ पीएसपीबी की जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले तीसरे स्थान के मैच में शुरुआती हाफ गोल रहित रहने के बाद सुशील धनवार और हरमन सिंह  ने दो-दो गोल करके एसएससीबी को शानदार जीत दिलायी।

भाषा आनन्द पंत

पंत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *