मुंबई: Tumbbad 2 Release Date सिनेमाघरों में इन दिनों काफी भीड़ देखने को मिला है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की हिट फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। जिसने एक तरह से फिल्म इंडस्ट्री को नया जीवनदान दिया है और दोबारा रिलीज हुए फिल्म सिनेमाघरों में तगड़ी कमाई कर रही है। इन्हीं में से एक फिल्म निर्माता सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड है जो 13 सितंबर को एक बार फिर सिनेमाघरों पर रिलीज किया गया है। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई और अब एक बार फिर से इसे री-रिलीज किया गया। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक बार फिर से एक्साइटमेंट देखने को मिली है। फिल्म देखने के बाद अब दर्शकों के बीच तुम्बाड पार्ट 2 की चर्चा होने लगी है। फैंस अब सवाल करने लगे है कि क्या तुम्बाड पार्ट 2 भी आ रहा है।
Read More: #SarkarOnIBC24: राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल! भारत में डर और दहशत का माहौल के आरोप पर घमासान
तुम्बाड पार्ट 2 को लेकर मिला ये जवाब
Tumbbad 2 Release Date जी हां तुम्बाड पार्ट 2 को लेकर फिल्म निर्माता सोहम शाह ने कंफर्म कर दिया कि तुम्बाड 2 आ रहा है। आपको बता दें कि फिल्म तुम्बाड जैसे ही खत्म होता है उसके अंत में स्क्रीन पर आता है, तुम्बाड 2 और उसके बाद जल्द ही आ रहा है। फैंस ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Read More: iPhone 14 Pro Price : सस्ते हुए iPhone 14 सीरीज के सारे मॉडल, नए फोन आने से पहले भारी छूट
सोहम शाह ने तुम्बाड 2 को लेकर क्या कहा
एक्टर सोहम शाह ने फिल्म को दोबारा रिलीज होने पर फिल्म के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दिए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सोशल मीडिया से लेकर ज्यादातर इंटरव्यू में उनसे एक ही सवाल किया जा रहा है कि क्या तुम्बाड 2 आएगी? सोहम ने इस सवाल का जवाब फिल्म में ही दे दिया है। सोहम शाह ने कहा कि उनकी इच्छा तुम्बाड 2 पर काम करने की है, लेकिन वो स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कुछ समय लेना चाहते हैं। अब ऐसा लग रहा कि कहानी रेडी है और एक्टर मूवी की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे।
Read More: दुल्हन ने पूरे परिवार को खुश करने की बनाई प्लानिंग, सुबह बेडरूम की हालत देखकर पुलिस पीटने लगी माथा, जानिए ऐसा क्या हुआ
2018 में रिलीज हुई थी तुम्बाड
आपको बता दें कि तुम्बाड साल 2018 में रिलीज हुई थी। हालांकि, उस वक्त फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी। बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। बाद में ओटीटी पर जब दर्शकों ने इस फिल्म को देखा तो उन्होंने फिल्म को खूब प्यार दिया। दर्शकों के बीच मूवी को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिली। अब जब दोबारा मूवी रिलीज हो गई है, तो दर्शक इसे लेकर एक्स पर प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। अब फैंस जानकर खुश होंगे कि तुम्बाड पार्ट 2 आ रहा है।
#Tumbbad 2 announced ❗
The greatest horror fantasy from India is getting it’s sequelpic.twitter.com/1VDVhfuJ28
— Mohammed Ihsan (@ihsan21792) September 13, 2024