Two terrorists killed in Jammu and Kashmir encounter

Ankit
2 Min Read


जम्मू-कश्मीर: J&K Encounter आगामी दिनों जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने को है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी आज जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है। इसी बीच जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।


Read More: iPhone 14 Pro Price : सस्ते हुए iPhone 14 सीरीज के सारे मॉडल, नए फोन आने से पहले भारी छूट 

J&K Encounter आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसमें अब सेना ने कामयाबी हासिल की और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

Read More: #SarkarOnIBC24: राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल! भारत में डर और दहशत का माहौल के आरोप पर घमासान 

बता दें कि किश्तवाड़ के चतरू ​​​​​​बेल्ट के नैदघाम गांव में ​​​​​​शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। सेना को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ। जिसमें दो जवान शहीद हो गए। हीद हुए जवानों में नायब सबूेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शामिल है। जम्मू कश्मीर यह मुठभेड़ ऐसे वक्त पर सामने आई है जब 18 सितंबर को वोट डाले जाने हैं। तीनों चरणों के चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे वक्त पर किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *