कोलकाता, 11 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बृहस्पतिवार को सभी राज्य मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के प्राचार्यों और निदेशकों की बुलाई गई बैठक इन संस्थानों में ‘‘आसन्न आपातकालीन कार्यों’’ के कारण अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक की नयी तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आपातकालीन कार्यों के कारण, बृहस्पतिवार को निर्धारित बैठक अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है। नयी तारीख की सूचना उचित समय पर दी जाएगी।’’
बैठक शुरू में स्वास्थ्य सुविधाओं के कामकाज की समीक्षा करने और सुरक्षा, और रोगी सेवाओं में सुधार पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। बैठक में जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओएच) और अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को भी शामिल होना था।
भाषा आशीष माधव
माधव