नई दिल्ली: Who is State Senator Marie Alvarado Gil देश की जनता अपना कीमती वोट देकर नेताओं को देश की सेवा के लिए कुर्सी पर बैठाती है। लेकिन पद में बैठने के बाद कुछ नेता ऐसे होते हैं जो मनमानी करने लगते हैं। नेताओं की मनमानी का ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आरोप है कि महिला सांसद अपने सहकर्मी पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी। इतना ही नहीं महिला सांसद पर कार में ओरल सेक्स करने का भी आरोप है। आरोप लगाने वाले शख्स का ये भी दावा है कि संबंध बनाने से इनकार करने पर वह नौकरी से निकालने की धमकी देती थी।
Read More: Today News and Live Updates 11 September 2024 : सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, यहां जानें आज की बड़ी खबरें…
Who is State Senator Marie Alvarado Gil मिली जानकारी के अनुसार मामला अमेरिका का है। कैलिफोर्निया स्टेट सीनेटर मैरी एल्वराडो गिल के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ चैड कॉन्डिट ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। चैड कॉन्डिट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैरी एल्वराडो गिल ने कई मुझे संबंध बनाने के लिए कहा, लेकिन कभी भी मैं इसके लिए तैयार नहीं था।
Read More: Diesel Petrol Price Today Latest News: डीजल 3.32 रुपए हुआ सस्ता, पेट्रोल की कीमत में भी 2 रुपए की कटौती, हर माह की 15 और 30 तारीख को जारी होगा नया रेट
रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्डिट के आरोप हैं कि आखिरी बार उनपर कार में सेक्स के लिए दबाव बनाया गया था, जिसके चलते उन्हें तीन हर्नियेटेड डिस्क और कूल्हे की चोट सा सामना करना पड़ा। शिकायत के अनुसार, कॉन्डिट और एल्वराडो गिल की मुलाकात साल 2022 में हुई थी। उस दौरान एल्वराडो गिल कैलिफोर्निया एसेंबली के लिए चुनाव जीतने में असफल रही थीं। इसके बाद उन्हें स्टेट सीनेटर चुना गया और उन्हें कॉन्डिट को चीफ ऑफ स्टाफ बनाया।
Read More: Pitru Paksha Ke Upay by Pandit Pradeep Mishra : पितृ पक्ष में करें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय..पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, 11 बार करना इन मंत्रों का जाप
उन्होंने आरोप लगाए हैं कि सीनेटर अपने निजी जानकारियों के जरिए उन्हें ‘तैयार’ करने लगी थीं। रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्डिट के आरोप हैं कि एल्वराडो गिल उन्हें बच्चों को लाने, कुत्ते को संभालने जैसे निजी कामों के लिए भी कहती थीं। उनके आरोप हैं कि सीनेटर ने इन्यो काउंटी की यात्रा के दौरान यौन संबंध बनाने की शुरुआत की थी।
Read More: 18 सितंबर से इन राशि वालों का शुरू होने वाला गोल्डन पीरियड, शुक्र गोचर से बदलेगी तकदीर, घर आएगी खुशहाली
रिपोर्ट के अनुसार, जब पूर्व सहकर्मी ने मना किया, तो एल्वराडो गिल उनसे नाराज हो गई थीं, लेकिन आपत्तिजनक टिप्पणियां करना जारी रखा। कॉन्डिट का दावा है कि यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर एल्वराडो गिल ने सीनेट के एचआर को उन्हें फटकार लगाने के लिए भी उकसाया था। साथ ही कथित तौर पर एल्वराडो गिल ने उनके घर पहुंचकर पत्नी के सामने ही कॉन्डिट पर चीटिंग के आरोप लगाए। कॉन्डिट को दिसंबर में स्टेट सीनेट से टर्मिनेट किए जाने के संबंध में नोटिस मिल गया था। फिलहाल, वह आरोपों को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
Read More: President Draupadi Murmu Visit MP : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एमपी दौरा..बाबा महाकाल के करेंगी दर्शन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
कौन है मैरी एल्वराडो-गिल
चौथे स्टेट सीनेट डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली एल्वराडो-गिल अमेरिका में राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है। उनका जन्म 24 दिसंबर 1973 में हुआ था। खास बात है कि उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरुआत डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य के तौर पर की थी, लेकिन 8 अगस्त 2024 को रिपब्लिकन पार्टी का हिस्सा बनकर चर्चा में आ गईं थीं। साल 2022 में वह चुनी गईं और एल्पाइन, एमाडोर, कैलापेरस, एल डोराडो, इन्यो, मडेरा, मरीपोसा, मर्सीड, मोनो, नेवादा, प्लेसर, स्टैनिसलॉस का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह कृषि, कारोबार और सैन्य मामलों जैसे अहम मुद्दों पर काम करती हैं। सीनेट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वह अपराध और जनता की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर भी काफी सक्रिय रहती हैं।
Read More: All School Closed Latest News : एमपी में भारी बारिश का कहर..बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल-कॉलेज, कलेक्टर ने दिया आदेश
खास बात है कि मैरी कॉलेज जाने वाली अपने परिवार की पहली लड़की थीं। उन्होंने एनिमल साइंस की पढ़ाई यूसी डेविस से की है। इसके बाद उत्तरी कैलिफोर्निया में सिंगल पैरेंट के तौर पर तीन बच्चों की देखभाव करने का फैसला किया। हालांकि, बाद में उन्होंने कॉलेज में वापसी की और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सैन फ्रांसिस्को यूनिवर्सिटी से बैचलर और मास्टर डिग्री हासिल की।
Read More: Presidential Debate in America : ट्रंप ने कमला हैरिस को बताया वामपंथी, कहा- इनके पिता कम्युनिस्ट, दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर हुई तीखी बहस