नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा यहां आयोजित सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की बैठक में वाराणसी और मथुरा में मंदिरों से संबंधित विवाद, वक्फ (संशोधन) विधेयक, धर्मांतरण और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
सूत्रों ने बताया कि विहिप के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को आयोजित बैठक में उच्चतम न्यायालय और विभिन्न उच्च न्यायालयों के कम से कम 30 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे। मेघवाल ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मैंने विश्व हिंदू परिषद के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित न्यायाधीश मिलन कार्यक्रम में भाग लिया और विकसित भारत के निर्माण के लिए न्यायिक सुधारों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर कार्यक्रम की तस्वीरें भी पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘इस अवसर पर विहिप के अध्यक्ष आलोक कुमार की उपस्थिति में सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अन्य न्यायविद, वरिष्ठ वकील और अन्य प्रख्यात बुद्धिजीवी उपस्थित थे।’’
सूत्रों ने बताया कि यह विहिप के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक आंतरिक बैठक थी, जिसमें वाराणसी और मथुरा के मंदिरों से संबंधित विवाद, वक्फ (संशोधन) विधेयक, गोहत्या और धर्मांतरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल