Today Gold Rate :- अगर आप भी गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा समय आपके लिए एकदम बढ़िया है. पिछले कई हफ्तों से लगातार सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही हाल है. सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में अगर आप भी भारत में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है.
देखिए 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
जब भी हम गोल्ड में निवेश करें तो हमें गोल्ड के 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों के बारे में जानकारी अवश्य ही लेनी चाहिए. पिछले कुछ हफ्तों से गोल्ड की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. भारत में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वही, 22 कैरेट गोल्ड के लिए आपको 65,743 खर्च करने होंगे. पिछले 10 दिनों की बात की जाए, तो सोने की कीमतों में 0.08 परसेंट तक की महंगाई देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो आपको 100 ग्राम चांदी खरीदने के लिए 8425 खर्च करने होंगे.
क्यों लगातार घट रही है सोने और चांदी की कीमते
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए भी है कि अमेरिकी डॉलर दो हफ्ते में बहुत ही निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिस वजह से गोल्ड की कीमतों में भी कमी देखने को मिल रही है.
Also Read :- खूबसूरत डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन इसमें मिलेंगे कई लेटेस्ट फीचर्स
Today Gold Rate
इसके अलावा, सोना मौजूदा समय में बेहद ही काम निवेशकों को आकर्षित भी कर रहा है. जल्द ही भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद, फिर से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में वृद्धि का दौर शुरू हो जाएगा. ऐसे में कम कीमतों पर गोल्ड खरीदने का आपके पास शानदार मौका है.