दक्षिण बंगाल में निम्न दबाव के चलते भारी वर्षा होने की संभावना

Ankit
1 Min Read


कोलकाता, आठ सितंबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र सोमवार तक अवदाब में बदलने जा रहा है, फलस्वरूप 12 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के दक्षिण हिस्से के कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।


विभाग ने कहा कि निम्न दबाव का यह क्षेत्र सोमवार रात तक पुरी और दीघा के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर सकता है।

इसने बताया कि बंगाल के दक्षिणी हिस्से के पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान, दक्षिण 24 परगना, हुगली, नादिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों में 12 सितंबर तक भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता और इसके आसपास हावड़ा एवं हुगली जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

इसने मछुआरों को 11 सितंबर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी है क्योंकि समुद्र में मौसम खराब रहेगा तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *