Akshay Shared His film Motion Teaser: बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज देंगे अक्षय कुमार, करने जा रहे हैं ये बड़ा धमाका, बेताब हुए फैंस

Ankit
3 Min Read


Akshay Shared His film Motion Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को एक खास ऐलान करने जा रहे हैं, जिससे उनके फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। अक्षय ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक छोटी वीडियो क्लिप जारी की, जिसमें एक राक्षस की प्रतिमा दिखाई दे रही है और वीडियो के अंत में एक डरावनी बिल्ली की आवाज सुनाई देती है। अक्षय कुमार ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “गणपति बप्पा मोरया! आज के दिन से बेहतर और क्या हो सकता है कुछ खास इशारा करने के लिए? मेरे जन्मदिन पर रहस्य का खुलासा होगा, जुड़े रहिए”


Read More: Ganesh Chaturthi 2024: दूर्वा के बिना क्यों अधूरी मानी जाती है गणेश जी की पूजा, जानें क्या है इसकी वजह और इसे चढ़ाने के नियम 

इस पोस्ट ने फैंस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है, और कई लोग इसे अक्षय की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म से जोड़ रहे हैं। वीडियो क्लिप और अक्षय के इस इशारे ने सोशल मीडिया पर कयासों को जन्म दे दिया है कि यह उनकी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म हो सकती है। अब फैंस बेसब्री से 9 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर इस रहस्य से पर्दा उठाएंगे।  एक्टर ने पोस्ट में बताया कि उनकी फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट बर्थडे पर होगी। 9 सितंबर को अक्षय अपना 57वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मोशन पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

Read More: Deepika-Ranveer Arrived At Hospital: बॉलीवुड के इस पावर कपल के घर जल्द ही गुंजेगी किलकारी, डिलीवरी के लिए पहुंचे अस्पताल, एक्साइटेड हुए फैंस 

Akshay Shared His film Motion Teaser: बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय के साथ तीन अभिनेत्रियां नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी में शुरू हो जाएगी। अक्षय के साथ कीर्ति सुरेश, कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट नजर आएंगी। लेकिन मेकर्स ने अभी तक इन हसीनाओं के नाम को कंफर्म नहीं किया है। कुछ दिनों पहले ही निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैं अक्षय के साथ हॉरर कॉमेडी लेकर आ रहा हूं जिसे एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी। इस फिल्म में ब्लैक मैजिक और अंधविश्वास को दिखाया जाएगा।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *