नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) ठंड के उस दिन आसमान में सूरज ढलान की ओर था और चंद लोगों को छोड़ सभी आसमान में घटित हो रही इस एक घटना से अनजान थे। यह थी नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली आ रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 के अपहरण की घटना। ‘पीटीआई’ के एक रिपोर्टर को इसकी भनक लग गयी और समाचार एजेंसी ने शाम छह बजे एक पंक्ति के ‘फ्लैश’ के साथ इस खबर को सार्वजनिक किया, जिसके बाद यह नाटकीय घटनाक्रम पूरे आठ दिन तक देश-दुनिया की सुर्खियों में रहा। यह वह दौर था जब सोशल मीडिया नहीं था और लाइव टेलीविजन अपनी प्रारंभिक अवस्था में था तथा समाचार पत्र व टीवी चैनल ‘ब्रेकिंग न्यूज’ के लिए पूरी तरह समाचार एजेंसियों पर निर्भर रहते थे। ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर हाल में रिलीज ‘आईसी814 : द कंधार हाइजैक’ सीरीज के बाद विमान अपहरण की घटना फिर से चर्चा में आने के साथ ‘पीटीआई-भाषा’ उन खबरों के पूरे घटनाक्रम को यहां पुन: प्रस्तुत कर रहा है कि कैसे उसने तब मिली छोटी-छोटी जानकारियां जारी कीं। इससे पता चलता है कि शाम छह बजे मिली एक अस्पष्ट-सी खबर ने धीरे-धीरे कैसे आकार लिया और पूरी दुनिया को अपने इर्द गिर्द बांधे रखा। पीटीआई के संवाददाताओं ने नयी दिल्ली, काठमांडू, अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई, इस्लामाबाद, लाहौर, लंदन और दुबई से खबरें दीं। अपहर्ताओं के कब्जे में आने के लगभग आठ घंटे 50 मिनट बाद विमान अंततः दुबई में वायुसेना अड्डे पर उतरा।हम यहां तारीख-समय के साथ पूरे घटनाक्रम को पुन: प्रस्तुत कर रहे हैं। दिल्ली, अपहरण इंडियन एयरलाइंस विमान अपहरणनयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) काठमांडू से दिल्ली आ रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान का आज अपहरण कर लिया गया। शाम छह बजे——— दिल्ली, अपहरण दो विमान आईसी-814 काठमांडू से दिल्ली आ रहा था और शाम पांच बजे के बाद उसका अपहरण किए जाने की जानकारी है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, अपहरणकर्ता विमान को किसी पड़ोसी देश, संभवत: पाकिस्तान के लाहौर लेकर जा रहे हैं। जारी…
शाम छह बजकर 14 मिनट———— इस्लामाबाद, अपहरण इनकार एआई के अपहृत विमान को लाहौर में उतरने की अनुमति नहीं दी गयीइस्लामाबाद, 24 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने इंडियन एयरलाइंस (एआई) के अपहृत विमान को लाहौर हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हवाई अड्डे पर नियंत्रण कक्ष में मौजूद एक व्यक्ति ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, विमान ने ‘‘उतरने की अनुमति मांगी लेकिन हमने इनकार कर दिया।’’ बहरहाल, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि विमान कहां है। शाम छह बजकर 26 मिनट———– इस्लामाबाद, अपहरण इनकार दो पाकिस्तान के संयुक्त रक्षा सचिव सैयद एजाज वकार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। शाम छह बजकर 39 मिनट————— दिल्ली, लीड अपहरण एआई के 185 यात्रियों को ले जा रहे विमान का अपहरण नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) इंडियन एयरलाइंस के चालक दल के 11 सदस्यों समेत 185 लोगों को लेकर नयी दिल्ली आ रहे विमान का आज काठमांडू से उड़ान भरने के तुरंत बाद अपहरण कर लिया गया। अभी कोई जानकारी नहीं है कि अपहृत एयरबस ए-300 कहां है, लेकिन कुछ खबरों में कहा गया है कि अपहरणकर्ता विमान को पाकिस्तान ले जाना चाहते हैं। इस्लामाबाद से पीटीआई संवाददाता ने बताया कि पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने विमान को लाहौर हवाई अड्डे पर उतारने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जारी…
शाम छह बजकर 36 मिनट——————- दिल्ली, लीड अपहरण दो बहरहाल, पाकिस्तान के संयुक्त रक्षा सचिव सैयद एजाज वगुआर अकबर नकवी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें ऐसे किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। हवाई यातायात नियंत्रण सूत्रों ने बताया कि विमान ने अपराह्न चार बजकर 25 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। अभी अपहरणकर्ताओं की पहचान या उनकी संख्या का पता नहीं चला है। ऐसा बताया जा रहा है कि वे हथियारबंद हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान अपहरण के बाद चंडीगढ़, जम्मू और अमृतसर में हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जारी…
शाम छह बजकर 44 मिनट————————————- इस्लामाबाद, अपहरण इनकार तीन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने विमान को उसके क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद किया।लाहौर हवाई अड्डे पर एक अधिकारी लतीफ मुगल ने बताया कि विमान अब भी भारतीय हवाई क्षेत्र में है। शाम छह बजकर 47 मिनट——————————- दिल्ली, लीड अपहरण तीन हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की संख्या पांच है। विमान का लखनऊ के ऊपर उड़ान भरते समय अपहरण किया गया और उसे अमृतसर या लाहौर की ओर ले जाया जा रहा है। विमान की कमान कैप्टन डी. शरण के पास है और सह-पायलट राजेंद्र तथा फ्लाइट इंजीनियर जगिया हैं। सूत्रों ने बताया कि विमान के पास चार घंटे तक का ईंधन है।अपहरण के बारे में लोगों को ताजा जानकारी उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर एक विशेष प्रकोष्ठ खोला गया है। जारी…
शाम छह बजकर 57 मिनट——————- मुंबई, अपहरण उड़ान अपहृत विमान अमृतसर के ऊपर मंडरा रहा अमृतसर, 24 दिसंबर (भाषा) इंडियन एयरलाइंस का अपहृत विमान यहां राजा सांसी हवाई अड्डे के ऊपर मंडरा रहा है और अपहरणकर्ता पायलट को भारत में किसी भी हवाई अड्डे पर विमान न उतारने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हवाई अड्डे पर मौजूद ड्यूटी अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अपहरणकर्ता धमकी दे रहे हैं कि अगर उनकी बात नहीं मानी गयी तो वे यात्रियों की हत्या करना शुरू कर देंगे। विमान में महज 20 मिनट और उड़ान भरने का ईंधन बचा है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता विमान को लाहौर हवाई अड्डे पर ले जाना चाहते हैं। शाम सात बजकर एक मिनट————————————– दिल्ली, अपहरण समूह संकट प्रबंधन समूह अपहरण से निपटने के लिए उठाए जाने पर कदमों पर नजर रख रहा नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार की अगुवाई में केंद्र का संकट प्रबंधन समूह आज उड़ान के दौरान इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर नजर रख रहा है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समूह स्थिति पर पल-पल की नजर रख रहा है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपहरण के घटनाक्रम के बारे में पल-पल की जानकारी दी जा रही है। शाम सात बजकर तीन मिनट—————————– मुंबई, अपहरण उड़ान दो मुंबई हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान में देरी हुई और वह निर्धारित समय से दो घंटे से अधिक देरी से काठमांडू रवाना हुई। उन्होंने बताया कि विमान को शाम करीब पांच बजकर 25 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था। शाम सात बजकर छह मिनट जारी……
भाषा गोला गोला पवनेशपवनेश