मुंबई, छह सितंबर (भाषा) मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तार की उड़ान ‘यूके 27’ को शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से तुर्किये की ओर मोड़ दिया गया। विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, एक शौचालय में धमकी भरा ‘नोट’ मिलने के बाद विमान का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से एरजुरम हवाईअड्डे पर उतर गया और प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया तथा विस्तार अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।
विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की संख्या जैसे अन्य विवरण हालांकि तत्काल ज्ञात नहीं हो सके।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश