नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) रेखा झुनझुनवाला समर्थित खुदरा परिधान विक्रेता बाजार स्टाइल रिटेल का शेयर शुक्रवार को बाजार में सपाट शुरुआत करने के बाद अपने निर्गम मूल्य 389 से करीब तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी का शेयर 389 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर दिन में कारोबार के दौरान 10.83 प्रतिशत बढ़कर 431.15 रुपये पर पहुंच गया था।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.73 प्रतिशत बढ़कर 399.65 रुपये पर और एनएसई पर 2.55 प्रतिशत के लाभ के साथ 398.95 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,982.08 करोड़ रुपये रहा।
दिन में बीएसई पर कंपनी के 22.30 लाख शेयरों और एनएसई पर 268.25 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) को गत मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 40.63 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 835 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
नए निर्गम से हासिल राशि में से 146 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा निहारिका अजय
अजय