अमरावती, छह सितंबर (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पी श्रीनिवास राव ने एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर पार्टी के विधायक के आदिमुलम को निलंबित कर दिया है।
आदिमुलम प्रदेश की सत्यवेदु (सु) विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
प्रदेश में सत्तारूढ़ तेदेपा की ओर से बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘विभिन्न मंचों पर यह आरोप सामने आने पर कि कोनेटी आदिमुलम (सत्यवेदु सीट से विधायक) ने एक महिला का यौन उत्पीड़न किया है, पार्टी (तेदेपा) ने इन आरोपों पर गंभीरता से संज्ञान लिया और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया।’’
महिला ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाए थे। महिला ने यह भी कहा कि इस घटना को उसने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है।
भाषा रंजन रंजन मनीषा
मनीषा