नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में बाढ़ से 1.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि शुरुआती अनुमान के अनुसार इससे दो लाख किसान प्रभावित हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है।
बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो दिन के दौरे पर गए चौहान ने कहा, ‘फसलों को बहुत नुकसान हुआ है… यहां फूलों की खेती होती है, हल्दी की खेती होती है, सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं।’
उन्होंने कहा कि आकलन प्रक्रिया शुरू हो गई है और एनडीआरएफ की टीमें तथा कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
चौहान ने कहा कि ‘नुकसान का आकलन कार्य पूरा होने के बाद केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।’
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाढ़ की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।
आंध्र में चौहान ने विजयवाड़ा में बुडामेरु, जक्कमपुडी मिल्क फैक्ट्री और कंद्रिका सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रकाशम बैराज बांध और कृष्णा नदी के किनारे क्षतिग्रस्त खेतों का निरीक्षण किया।
भाषा अनुराग
अनुराग