मोतिहारी, पांच सितंबर (भाषा) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के कब्जे से 1.95 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, इन तीन लोगों को भारत-नेपाल सीमा के पास मोतिहारी के सुगौली इलाके से गिरफ्तार किया गया।
हालांकि, पुलिस ने आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की और कहा कि वे जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं।
भाषा सं अनवर शफीक
शफीक