कोलकाता, चार सितंबर (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय और बैंकशाल न्यायालय के विभिन्न वकीलों ने बुधवार को यहां मानव श्रृंखला बनाकर युवा चिकित्सक के लिए न्याय की मांग की, जिसकी पिछले महीने सरकार आर. जी. कर अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने अदालत की इमारत के बाहर तख्तियां हाथों में लिए नारेबाजी की।
बैंकशाल न्यायालय के वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर रैली में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को शहर के सरकारी आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार कक्ष में युवा चिकित्सक का शव मिला था। इस घटना से देश भर में आक्रोश फैला हुआ है।
प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिलने के तुरंत बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को भी गिरफ्तार किया है।
भाषा जोहेब माधव
माधव