नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि नागर विमानन और गृह मंत्रालय ड्रोन के सुरक्षित संचालन के साथ-साथ उसके महत्तम इस्तेमाल के लिए दिशानिर्देश तैयार करने को लेकर काम कर रहे हैं।
मंत्री से पूछा गया था कि क्या सरकार मणिपुर में हाल की घटना के संदर्भ में गलत मकसद से उड़ाए जा रहे ड्रोन के मामलों से निपटने के लिए किसी विशेष योजना पर विचार कर रही है।
मणिपुर में हाल ही में जातीय हिंसा के दौरान उग्रवादियों ने बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था।
नायडू ने कहा, ‘‘ ड्रोन को लेकर सुरक्षा का पहलू भी है। हम गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कुछ दिशानिर्देश तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं और यदि आवश्यक हुआ तो इसके लिए एक अधिनियम भी बनाया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि दिशानिर्देशों का मकसद सुरक्षित संचालन और ड्रोन का अधिकतम इस्तेमाल सुनिश्चित करना है।
मंत्री ने कहा कि इस संबंध में अंतर-मंत्रालयी परामर्श किया जा रहा है।
सरकार विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई कदम भी उठा रही है।
नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी में एक सम्मेलन से इतर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न गतिविधियों, खासकर कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल का काफी समर्थन कर रहे हैं…जब हम दिशानिर्देश तैयार करते हैं तो इसमें ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के साथ सुरक्षा के पहलू को भी ध्यान में रखना होता है। यह एक अंतर-मंत्रालयी प्रयास होगा…हम विचार-विमर्श की प्रक्रिया में हैं।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय