नई दिल्लीः Paris Paralympic 2024 पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों लगातार अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कई खेलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए हैं। मंगलवार को भारतीय एथलीट्स ने कमाल करते हुए छह पदक जीते। इनमें दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। इसके साथ ही भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को चूर-चूर किया है, जो टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बनाया था। भारत ने एक पैरालंपिक खेलों में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का अपना नया रिकॉर्ड कायम किया है। पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या अब तक 20 पहुंच चुकी है। पदकों की यह संख्या अब तक की सर्वश्रेष्ठ है। अपने ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के19 पदकों के अपने पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है।
Read More : CM Dr Mohan Yadav’s father passed away : पिता के निधन के बाद भावुक हुए सीएम डॉ मोहन यादव, तस्वीर शेयर कर कही ये बात
ऊंची कूद टी63 वर्ग स्पर्धा में भारत ने जीता रजत और कांस्य
Paris Paralympic 2024 पेरिस में हो रहे पैरालंपिक 2024 खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी 63 वर्ग स्पर्धा में मंगलवार को भारतीय पैरा एथलीट्स ने रजत और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। देर रात हुए फाइनल मुकाबले में हाई जंपर शरद कुमार ने 1.88 मीटर की दूरी तय कर सिल्वर मेडल जीता। मरियप्पन थंगावेलु ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए 1.85 मीटर की दूरी तय की। उन्हें कांस्य पद दिया गया। बता दें कि टोक्यो पैरालिंपिक में मरियप्पन थंगावेलु ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, विश्व रिकॉर्ड धारक यूएसए के फ्रेच एज्रा ने स्वर्ण पदक जीता।
Read More : Tripti Dimri Hot Pics: व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में Tripti Dimri ने दिए किलर पोज, हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान
पुरुष भाला फेंक एफ 46 वर्ग स्पर्धा में में भी आए पदक
भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट अजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ 46 वर्ग स्पर्धा में रजत पदक जीता। अजीत सिंह ने भाला फेंक F46 फाइनल में अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। वहीं, इसी स्पर्धा में सुंदर सिंह गुर्जर ने भी सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ 64.96 थ्रो के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। साथ ही तेलंगाना की दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर दौड़ में 55.82 सेकंड के साथ कांस्य जीता।
Read More : UP Latest Crime News: पत्थर दिल हुआ पिता.. बेटे की चाकू मारकर की निर्ममता से हत्या, खून से लथपथ पहुंचा पुलिस थाने..
पैरालंपिक गेम्स 2024 के अब तक के पदक विजेता
- अवनि लेखरा – गोल्ड
- मोना अग्रवाल – ब्रॉन्ज
- प्रीति पाल – ब्रॉन्ज
- मनीष नरवाल – सिल्वर
- रुबीना फ्रांसिस – ब्रॉन्ज
- प्रीति पाल – ब्रॉन्ज
- निषाद कुमार – सिल्वर
- योगेश कथुनिया – सिल्वर
- नितीश कुमार – गोल्ड
- मनीषा रामदास – ब्रॉन्ज
- तुलसीमति मुरुगेसन – सिल्वर
- सुहास यथिराज – सिल्वर
- राकेश कुमार/शीतल देवी – ब्रॉन्ज
- सुमित अंतिल – गोल्ड
- नित्या श्री सिवान – ब्रॉन्ज
- दीप्ति जीवनजी – ब्रॉन्ज
- अजीत सिंह – सिल्वर
- सुंदर सिंह गुर्जर – ब्रॉन्ज
- शरद कुमार – सिल्वर
- मरियप्पन थंगावेलु – ब्रॉन्ज