मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) अभय हडाप मंगलवार को यहां सचिन तेंदुलकर समर्थित उम्मीदवार सूरज सामत को हराकर मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव बने।
अभय को 196 मत मिले जबकि सामत को 337 में से 141 मत मिले।
अभय ने अजिंक्य नाइक का स्थान लिया जिन्हें जून में पूर्व अध्यक्ष अमोल काले के निधन के बाद एमसीए का अध्यक्ष चुना गया था।
अभय को शहर में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का तीन दशक से अधिक का अनुभव है।
उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन एमसीए का सचिव बनूंगा या इस स्तर तक पहुंचूंगा। यह एक आम आदमी की जीत है। मेरी जीत सभी मैदान क्लब सचिवों और क्रिकेटरों की वजह से संभव हुई।’’
भाषा सुधीर
सुधीर